Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    अयोध्या। विद्युत विभाग की कार्यदायी संस्था की मनमानी से परेसान है आम लोग

    --सड़को चौराहों पर रहे अतिक्रमण से जनता आक्रोशित


    अयोध्या। अयोध्यानगरी की सड़कों व चौराहों पर अपने विद्युत पोल,पैनल तथा विद्युत् बाक्स लगाकर जबर्दस्त अतिक्रमण कार्यदायी संस्था एल एन्ड टी कम्पनी विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों की लापरवाही के कारण करती जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप यहां की लगभग सभी सड़कों व चौराहों पर मार्ग अवरुद्ध हो रहा है। कम्पनी के जिम्मेदार लोग जनता की परेशानियों को नजरन्दाज कर रहें है़ं। 

    अभी दिनांक 21 दिसम्बर 22 ईं को मत्तगजेंन्द्र चौराहे पर नगर निगम के सार्वजनिक शौचालय के पास एल एण्ड टी कम्पनी ने ट्रांसफार्मर रखने हेतु विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता व सामाजिक कार्यकर्त्ता/पत्रकार के अनुरोध को  नजरन्दाज करते हुए सड़क के मोड़ पर लगभग सात आठ- फीट जमीन पर चबूतरा बनवाकर अतिक्रमण कर लिया है जिससे मोड़ पर वाहनों के मुड़ने में काफी दिक्कतें होंगी।

    उक्त चौराहे पर शौचालय के बगल नगरनिगम की थोडी़ सी जमीन है जिसकी चहारदीवारी के भीतर चार फीट चौड़ी जगह ट्रांसफार्मर रखने के लिए चबूतरा बनाने हेतु जमीन दिए जाने का सुझाव नगर आयुक्त व सहायक नगर आयुक्त से लगभग 15 दिन पूर्व किया गया था लेकिन नगर निगम ने जमीन देने में आनाकानी की परिणामत: एल एन टी कम्पनी के लोंगों ने सड़क पर सात-आठ फीट अतिक्रमण करके चबूतरा बना लिया अभी एक चबूतरा और बनाया जाना है जो सड़क पर ही बनेगा इस तरह चौराहे पर वाहनों के मुड़ने में काफी दिक्कतें होंगी।नगरनिगम और विद्युत् विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अगर रूचि लेते तो जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़ता।


    Initiate News Agency (INA)

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.