कन्नौज: आईजी रेंज कानपुर शनिवार को पूरे दिन कन्नौज के निरीक्षण पर रहे।
कन्नौज: आईजी रेंज कानपुर शनिवार को पूरे दिन कन्नौज के निरीक्षण पर रहे। देर रात तक आईजी प्रशांत कुमार जिले के थाना क्षेत्रों का पैदल गश्त करते रहे। उन्होने जिले के जल्द साइबर थाना खोले जाने की बात भी कही।
शनिवार दोपहर को कन्नौज जिले के अपने रूट8न निरीक्षण पर आये आईजी प्रशांत कुमार सबसे पहले तिर्वा कोतवाली के थाना समाधान दिवस में पहुंचे। यहां उन्होने कई फरियादियों की समस्याएं सुन मौके पर ही उनका निस्तारण करवाया। तिर्वा क्षेत्र के भृमण के बाद वह अचानक सदर कोतवाली की तरफ मुड़ गये। अचानक आईजी के निरीक्षण से कोतवाली में हड़कंप मच गया।
![]() |
प्रशांत कुमार (आईजी कानपुर रेंज) |
यहां उन्होंने इंस्पेक्टर आवास सहित अभिलेखागार व मालखाने का हाल जाना। आईजी ने लंबित मामलों के जल्द निपटारे के आदेश के साथ गांव स्तर पर आमजन के रजिस्टर मेंटेन करने को भी कहा। इसके बाद वह एसपी, एएसपी सहित इत्र नगरी के भृमण पर भी निकले। यहां उन्होने संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था परखी। देर रात जब वह कानपुर के लिये निकल गये तब पुलिस अफसरों ने राहत की सांस ली।
रहीस खान
Initiate News Agency (INA), कन्नोज