कन्नौज। कन्नौज पुलिस ने देर रात से ही जीटी रोड पर वाहनों की सघन चेकिंग की शुरू।
रहीश खान\कन्नौज। साल 2022 का आज आखिरी दिन है। नये वर्ष का स्वागत करने के लिये युवाओं की टोली नियमो को दरकिनार कर सड़क पर हुड़दंग भी जमकर करती है। जिससे अक्सर 31 दिसम्बर की रात को कोई न कोई हादसा घटित हो जाता है। हादसों को रोकने के लिये कन्नौज पुलिस ने 30 दिसम्बर की रात से ही तैयारियां शुरू कर दी है। एसपी कुंअर अनुपम सिंह के निर्देश पर एडिशनल एसपी सीओ के साथ देर रात से ही जीटी रोड पर वाहनों की सघन चेकिंग में जुट गये।
पुलिस ने वाहनों की तलाशी ली और गाड़ी चलाने वालों के शराब पीने की भी जांच की। पुलिस ने जिले के सभी होटलों में सर्चिंग अभियान चलाया और सार्वजनिक जगहों, रेस्टोरेंट व ढाबा संचालको को नववर्ष पर हुड़दंग न कराने की सख्त तागीद की। एसपी का कहना है कि सभी सार्वजनिक जगहों पर फोर्स तैनात किया गया है। उन्होंने नव वर्ष की खुशी में नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील भी जनपदवासियों से की है।
कुंअर अनुपम सिंह (एसपी कन्नौज)