नैमिषारण्य। ललिता देवी के जयकारों से गूँज उठा नैमिष तीर्थ
नैमिषारण्य। 88000 ऋषियों की तपस्थली नैमिषारण्य में पौष अमावस्या के विशिष्ट अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने चक्रतीर्थ के पावन जल में स्नान किया । गिरते पारे के बीच ब्रम्हमुहूर्त में माँ ललिता देवी के जयकारों से चक्रतीर्थ आदि गंगागोमती के राजघाट, देवदेवेश्वर तथा रुद्रावर्त घाट गुंजायमान हो उठे ।
प्रातः काल श्रद्धालुओं की संख्या कम रही जो सूर्य भगवान के उदय के साथ बढ़ती चली गयी और श्रद्धालुओं ने लोगों ने श्रद्धा की डुबकी लगाई। अमावस्या के विशेष पर्व पर नैमिषारण्य में श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिला गुरुवार की शाम से ही शुरू हो गया था ।
श्रद्धालुओं ने चक्रतीर्थ व गोमती नदी में स्नान के पश्चात आदि शक्ति मां ललिता देवी मंदिर, व्यास गद्दी, हनुमान गढ़ी, कालीपीठ, बालाजी मंदिर, महाकाल मनसा देवी मंदिर आदि मंदिरों में जाकर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की और मन्नतें मांगी ,इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने नगर के विभिन्न मंदिरों व मठों में जाकर पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगीं । ललिता देवी मंदिर के दर्शन के बाद पावन पंचप्रयाग तीर्थ पर आचमन भी किया । गोमती और चक्रतीर्थ पर लोग अपने पित्रों के निमित्त तर्पण करते हुए दिखे और बड़ी तन्मयता से अपने पूर्वजों को याद किया।
"पुलिस ने ड्रोन से की मेले में निगरानी"
एसपी घुले सुशील चंद्रभान द्वारा मेले को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश के अंतर्गत शुक्रवार को अमावस्या मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखी । थाना प्रभारी दिग्विजय पांडेय में बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के उद्देश्य से ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई गई । इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा ।
Initiate News Agency (INA)