अयोध्या। नरौली की घटना की जानकारी मिलते ही ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह पहुंची जिला अस्पताल
--घायल बच्चों का लिया हाल चाल परिजनों से की मुलाकात हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन
अयोध्या। रूदौली विकास खण्ड के नरौली गांव निवासी घनश्याम लोधी का पुत्र बुधवार को बाइक से अपनी दो सगी बहनों को लेकर स्कूल जा रहा था। जिसकी ट्रैक्टर ट्राला से जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसकी चपेट में आकर बालिका शालिनी की मौके पर ही मौत हो गई। भाई प्रदीप व बहन पूजा गम्भीर रुप से घायल हो गए थे। जिन्हें सीएचसी के डाक्टरों ने गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां दोनो घायलों का इलाज चल रहा है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही रूदौली ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर दोनों घायलों का हाल चाल लिया और प्रदीप व उसकी बहन पूजा का सीटी स्कैन व एक्सरे आदि करवाया। ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह ने जिला अस्पताल के डाक्टरों से इन घायल बच्चों का बेहतर इलाज करने को कहा।
ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह ने अस्पताल में मौजूद घायल बच्चो के परिजनों से मुलाकात की और एक बच्ची की मौत पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख खड़ी में हम आपके साथ है खड़े हैं। ब्लाक प्रमुख ने परिजनों से कहा कि आप लोग किसी चीज के लिए परेशान न हों हम हर समय आप की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं और आप लोगों के साथ हैं।
Initiate News Agency (INA)