कानपुर। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
कानपुर। आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत विधानसभा गोविंद नगर में अति आवश्यक सड़कों का निर्माण कार्य जनहित में कराए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री से उनके आवास 5 कालिदास मार्ग लखनऊ में भेंट करके एक मांग पत्र सौंपा।
विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि हमारे विधानसभा अंतर्गत कई ऐसे मार्ग है जो अत्यंत जर्जर अवस्था में है जिसके कारण स्थानीय निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उक्त मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसके कारण मार्ग में प्रतिदिन अप्रिय सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिसके दृष्टिगत उल्लिखित सड़कों का निर्माण कराया जाना जनहित में अति आवश्यक बताया है जिसमें से प्रस्ता वित मार्ग निम्नवत है।
वार्ड 72 में पाल ढाबा नौरैया खेड़ा से नया नहर पुल तक सड़क निर्माण 500 मीटर वार्ड 72 में लोहे पुल से इंडस्ट्रियल स्टेट ढाल तक सड़क निर्माण 500 मीटर वार्ड 09 में रविदास पुरम छठ पूजा घाट सेन नौरैया खेड़ा लोहे वाले पुल तक सड़क निर्माण 500 मीटर वार्ड 57 में महादेव चौक से गप्पू चप्पू चौराहे तक सड़क निर्माण 500 मीटर वार्ड 67 में महादेव चौक से बर्रा 6 हाईवे तक सड़क निर्माण 500 मीटर वार्ड 57 में इंडियन आयल के बगल से नहर तक 500 मीटर।
वार्ड 57 में कालपी रोड से पुनीत वसुंधरा तक 300 मीटर वार्ड 67 में असवी हॉस्पिटल से बर्रा 6 बाईपास तक 250 मी।विधायक ने उपरोक्त जर्जर सड़कों का निर्माण कार्य त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत कराए जाने अनुरोध माननीय मुख्यमंत्री से किया है।
विधायक ने बताया कि उक्त मार्गों का निर्माण हो जाने से जनता को काफी राहत मिलेगी और दुर्घटना का स्तर काफी कम हो जाएगा मुख्यमंत्री ने विधायक को,इस कार्य पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ अभिनव दिक्षित मौजूद रहे।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर