सम्भल। सम्भल में गरजा बाबा का बुलडोजर।
उवैस दानिश,
सम्भल। सम्भल में एक बार फिर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है धार्मिक स्थल की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने कार्रवाई की है।
एसडीएम सदर विनय मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस एवं नगरपालिका की टीम ने नखासा थाना क्षेत्र के रायसत्ती स्थित धार्मिक स्थल की भूमि पर अवैध कब्जे को हटवाया है प्रशासन ने अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की है भागीरथ तीर्थ व रायसत्ती तीर्थ शासकीय भूमि में दर्ज है इस पर कुछ लोगों द्वारा सब्जी की दुकानें व अन्य दुकानें लगाई जा रही थी इन दुकानों पर अवैध वसूली की जा रही थी यहां से अवैध कब्जा हटाया गया है और नगर पालिका परिषद द्वारा इस को संरक्षित करने के लिए इसकी चारदीवारी कराई जा रही है। एसडीएम विनय मिश्रा ने बताया कि धार्मिक स्थल की भूमि जोकि शासकीय भूमि में दर्ज है उस पर लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था जिसे हटवाने के लिए आज यह कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि अवैध कब्जा हटवाकर इस भूमि की बाउंड्री कराई जाएगी और इसे संरक्षित किया जाएगा वहीं प्रशासन की कार्रवाई से अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मचा हुआ है।
विनय मिश्रा, एसडीएम, सम्भल