बहराइच। माफिया और नशे का कारोबार करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही - नवांगतुक एसपी प्रशांत वर्मा
रिपोर्ट - अक्षय कुमार शर्मा
बहराइच। बहराइच के नए एसपी प्रशांत वर्मा ने आज चार्ज संभालते ही अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं उन्होंने बहराइच में आने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि टॉप 10 अपराधियों ,ड्रग्स माफियाओं,महिला संबंधित अपराधों और माफियाओं पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।
![]() |
प्रशांत वर्मा ( पुलिस अधीक्षक बहराइच) |
साथ ही उन्होंने जनसुनवाई को सरल करने की बात भी कही नवांगतुक पुलिस अधीक्षक बहराइच ने युवाओं से अपील की कि वो नशे और अपराध से दूर रहे इसका अंत बुरा ही होता है।