सासनी\हाथरस। पावर लिफ्टिंग 89 किग्रा में सचिन जीता स्वर्णपदक।
सासनी\हाथरस। के ए पावर लिफ्टिंग 89 किग्रा में सचिन जीता स्वर्णपदकल जैन इंटर कालेज के छात्र सचिन सोलंकी ने 89 किग्रा पावर लिफ्टिंग भार में स्वर्णपदक हासिल करने के बाद उसका कालेज में प्रोत्साहन किया गया। साथ ही शिक्षकों ने उसके आगे बढने हेतु आर्शीवाद दिया।
बुधवार को के एल जैन इंटर कालेज में सचिन का प्रोत्साहन करते हुए प्रधानाचार्य डा. दीपक जैन ने बताया कि दिनांक 4 दिसंबर को आल इंडिया पाॅवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन जेवर में किया गया था। जिसमें लहौर्रा निवासी सचिन ने 89 किग्रा भार उठाकर स्वर्णपदक हासिल कर लिया जिससे उसके परिजनों के साथ गांव में भी खुशी की लहर दौड गई। साथ ही कोतवाली चैराहा निवासी निशांत ने भी 81 किग्रा भार में स्वर्णपदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दोनों खिलाडियों ने बताया कि इसका श्रेय राधे हैल्थ क्लब के उनके कोच प्रेम कुमार शर्मा तथा उनके माता पिता एवं गुरूजनों को जाता है। इस दौरान शीलेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र यदुवंशी, मनोज दीक्षित आदि मौजूद थे।