शाहजहांपुर। हम हैं तैयार…चाहिए आपका साथ, प्रतिबद्ध : 75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय अभियान।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के निर्देशन में आज नगर क्षेत्र के न्यू सिटी ककरा में "गार्वेज वल्नरेबल प्वांइट" के अन्तर्गत कूड़ा हटवाने का कार्य एवं सौन्दर्यीकरण की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्य हेतु जनसहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वच्छता प्रभारी अल्पना श्रीवास्तव एवं नगर के विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा सक्रिय रूप से उक्त सौन्दर्यीकरण के कार्य में प्रतिभाग कर वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस मौके पर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा अपर नगर आयुक्त एस0के0सिंह, सहायक नगर आयुक्त रश्मि भारती, नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित, सुनील कुमार शाक्य, राजमंगल, संजीव वर्मा, चन्द्रवीर सागर, जिला कार्यक्रम प्रबधंक सैफ सिद्दीकी, अल्पना श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।