हरदोई। बेचैन कर गए विदाई के पल- एसपी बोले, और बेहतर हो 'कल', पुलिस लाइन में रिटायर होने वाले 5 एसआई किए गए विदा।
हरदोई। विदाई के उस पल ने हर किसी को बेचैन कर दिया। एसपी राजेश द्विवेदी ने शनिवार को पुलिस लाइन में रिटायर होने वाले 5 एसआई को शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही उनका कल इससे भी बेहतर हो,इसकी कामना की।
एसपी द्विवेदी ने एसआई सुशीला देवी,एसआई बनारसी लाल गुप्ता,लेखराज सिंह,मंगल देव सिंह व उमाजी शरण के 31 दिसंबर को रिटायर होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी। एसपी द्विवेदी ने कहा कि व्यक्ति नहीं बल्कि उसका व्यक्तित्व मायने रखता है। अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने वाले को हमेशा याद रखा जाता है। इस दौरान एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ बघौली विकास जायसवाल ने भी रिटायर होने वालों को माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया।