अयोध्या। 4 जनवरी तक भरे जाएंगे एलएलबी व स्नातक के आनलाइन परीक्षा फार्म।
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने सम्बद्ध महाविद्यालयो की एलएलबी (त्रि-वर्षीय व पंच वर्षीय) एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बीए, बीएससी व बीकाॅम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की आनलाइन परीक्षा फार्म भरे जाने की अंतिम तारीख 04 जनवरी निर्धारित की है। इससे सम्बन्धित छात्र-छात्राएं परीक्षा शुल्क के साथ 04 जनवरी तक परीक्षा फार्म भर सकेंगे। छात्र-छात्राओं को परीक्षा फार्म की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखते हुए एक प्रति महाविद्यालय में जमा करनी होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एलएलबी (त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय) के प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम व नौवे सेमेस्टर की मुख्य व भूतपूर्व छात्र-छात्राओं के आॅनलाइन परीक्षा फार्म को महाविद्यालयों द्वारा 06 जनवरी तक सत्यापन करते हुए 09 जनवरी तक विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करना होगा।
वहीं दूसरी ओर परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीए, बीएससी व बीकाॅम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के आनलाइन परीक्षा फार्म को महाविद्यालयों द्वारा 07 जनवरी तक सत्यापन किया जायेगा। उक्त पाठ्यक्रमों में यदि किसी छात्र-छात्रा द्वारा आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरते समय त्रुटि हो जाती है तो ऐसी दशा में आवेदित परीक्षा फार्म महाविद्यालय द्वारा संशोधन किया जायेगा। इसके साथ ही प्रथम सेमेस्टर में बैक लाॅग व अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरना होगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एलएलबी (त्रि-वर्षीय व पंवर्षीय) एवं बीए, बीएससी व बीकाॅम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर सत्र 2022-23 की मुख्य परीक्षा हेतु 24 दिसम्बर, 2022 को पत्र जारी किया गया है।