बलिया। 4 अंतर प्रांतीय शातिर वाहन लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से 05 मोटर साइकिल 1 बुलेट सहित 01 देशी पिस्टल 32 बोर बरामद।
रिपोर्ट-सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में वांछित गैंगस्टर अभियुक्तों व वाहन लूटेरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी तथा क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह व निरीक्षक अपराध शाखा संजय शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली बलिया को सफलता प्राप्त हुई।
उल्लेखनीय है कि मुखबिर की सूचना के आधार पर संयुक्त टीम बनाकर चोरी के वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने वाले वाहन चोरो को थाना कोतवाली पुलिस ने योजना बना रहे चार अभियुक्तों को 1- सतीश सैनी उर्फ बड़े पुत्र स्वर्गीय मुन्ना सैनी निवासी गुठहुली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया 2- राजा गौड़ पुत्र स्वर्गीय राम भजन गौड़ निवासी रतसर थाना गडवार जनपद बलिया 3- दीपक तिवारी पुत्र स्वर्गीय राजमोहन तिवारी निवासी बहुआरा थाना सहतवार जनपद बलिया 4- योगेश उर्फ मोहन राय पुत्र सुनील राय निवासी देवकली थाना सुखपुरा जनपद बलिया को राम जानकी मंदिर मखदूम मई के पास से गिरफ्तार किया।
इनके कब्जे से 5 मोटरसाइकिल 1 बुलेट गाड़ी बरामद कि गई।तलाशी के दौरान अभियुक्त दीपक तिवारी के कब्जे से एक 32 बोर का तमंचा बरामद हुआ। यह लुटेरे मोटरसाइकिल चुरा कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर आसपास के जनपदों वह बिहार में बेच देते हैं। यह चारों अभियुक्त मिलकर चोरी किया करते थे । इन सारी मोटरसाइकिलों के पुलिस द्वारा बरामद बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। जिसको 10, 12, 2022 को हरपुर मिढ्ढी के पास चोरी किया था। जिसे आज बेचने की योजना बना रहे थे, तभी पकड़े गये।