Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर: मिस इंडिया 2nd रनरअप बनने के बाद पहली बार अपने शहर पहुंची "सिमरन", पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत

    कानपुर: शहर के लाजपत नगर की फॉरएवर मिस इंडिया 2nd रनरअप सिमरन बलबीर कौर के शहर में प्रथम आगमन पर बुधवार को क्षेत्र में ज़ोरदार स्वागत हुआ। लोगों ने अपनी बेटी की प्रतिभा को दिल खोलकर सराहा। वहीं अपनों के बीच पहुंची सिमरन भी सम्मान व अपार खुशी पाकर अभिभूत हो गईं। उन्होंने बड़ों के आशीर्वाद के साथ वहां मौजूद बच्चों से हाथ मिलाकर उनको गले भी लगाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वह इस क्षेत्र की बेटी हैं। सफलता में मां-बाप और क्षेत्र का बहुत बड़ा सहयोग होता है। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कोई शार्ट कट रास्ता नहीं है इस लिए आपको परिश्रम करने की ज़रूरत है।

    बता दें कि स्वागत में मौजूद लोगों से अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। अब इस ज़माने में जितना कंबल है उतना ही पैर फैलाने की ज़रूरत नहीं है। अब उससे बाहर पैर फैलाइए और सोच लंबी रखिए। 

    स्वप्न देखना गलत नहीं, उस पर सही सोच और समय के साथ आगे बढ़िए। सफलता अवश्य कदम चूमेगी। इसके बाद वह वुडबाइन गार्डिनिया स्कूल पहुंचीं। सिमरन ने यहां से 2015 में 12वीं की परीक्षा पास की थी। कॉलेज में पहुंचने पर शिक्षकों व छात्र/छात्राओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि यहां गुरुजनों ने मुझे सही शिक्षा और दिशा दी।


    हैदर अली

    Initiate News Agency (INA)


    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.