कानपुर: शहर की बेटी ने बढ़ाया मान, सिमरन के सिर सजा मिस इंडिया 2nd रनरअप का ताज
कानपुर: जयपुर में सोमवार देर रात आश्रम मार्ग स्थित होटल मैरियट में नेशनल लेवल अवॉर्ड शो 2022 का आयोजन किया गया। यह आयोजन फॉरएवर लीव्स एवं फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से आयोजित किया गया। इसमें देश भर से आए अवॉर्डीज़ को ट्रॉफी, मोमेन्टो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से पहली बार एफसीया अवॉर्ड 2022 का भी आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर की बेटी सिमरन बलबीर कौर ने फॉरएवर मिस इंडिया 2nd रनरअप का खिताब अपने नाम किया।
बता दें कि जयपुर में हुए मिस इंडिया प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के कानपुर की सिमरन को 2nd रनरअप चुना गया है। हालांकि सिटी लेवल पर सिमरन को एनहान्स फेमिना मिस आगरा, स्टेट लेवल पर एनहान्स फेमिना मिस उत्तर प्रदेश और अब नेशनल लेवल पर फॉरएवर मिस इंडिया 2nd रनरअप से नवाज़ा गया है। ग्लैमरस वल्र्ड की ओर आकर्षण होने के चलते सिमरन ने लाल कारपेट पर चल कर अपने सपने को भी पूरा कर लिया है। इस मौके पर उनको इंडियन आर्मी ऑफिशियल्स और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स की ओर से सम्मानित किया गया है।
गौरतलब है कि कानपुर में जन्मी सिमरन ने कानपुर विवि से एमकॉम किया है। उन्होंने अब तक अनेक ब्यूटी पीजेंट में बेस्ट वॉक, बेस्ट बॉडी, बेस्ट हेयर, बेस्ट फिगर, फेस ऑफ दी इयर, मिस फैशन आइकॉन, मिस कानपुर जैसे अवार्ड हासिल किए हैं। उन्हें वर्ष 2022 अगस्त में मिस दिवा आगरा और मिस दिवा उत्तर प्रदेश से साथ अब फॉरएवर मिस इंडिया 2nd रनरअप का भी ताज अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फॉरएवर मिस इंडिया 2nd रनरअप का ताज जीतकर छोटे शहरों में रहने वाली लड़कियों के लिए एक मिसाल कायम की है। वह अब अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं को जीतने के साथ कैंसर मरीज़ों के लिए भी काम करना चाहतीं हैं।
हैदर अली
Initiate News Agency (INA), कानपुर