देवबंद। 29 कांस्टेबल बने हेड कांस्टेबल,अधिकारियों ने बढ़ाया हौसला।
......... कोतवाली देवबंद में किया गया विदाई समारोह का आयोजन
शिबली इकबाल\देवबंद। थाना क्षेत्र में तैनात उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 29 कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति दी गई।हेड कांस्टेबल बनने पर थाना प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एसपी देहात,एसपी सिटी व अन्य अधिकारियों ने फीता लगाकर हेड कांस्टेबल को बधाई दी।रात में देवबंद कोतवाली में आयोजित समारोह में एसपी देहात आदित्य राय,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने प्रमोशन पाएं सभी हेड कांस्टेबल को संबोधित करते हुए कहा कि अब आपके ऊपर पहले से अधिक जिम्मेदारी आ गई है।विभाग अब आपसे और अधिक निष्पक्षता व ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी करने की अपेक्षा करता है।दोनों अधिकारियों ने हेड कांस्टेबल बने सभी पुलिसकर्मियों को फीते लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
![]() |
हेड बने कांस्टेबल को फीता लगाते सीओं व इन्सपेक्टर देवबंद |
कहा की जल्द ही वह समय भी आएगा जब आपके कंधों पर स्टार लगाए जाएंगे।इस दौरान एसडीएम संजीव कुमार,सीओ रामकरण,कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह,अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र राय आदि ने भी हेड कांस्टेबल बने पुलिसकर्मियों का फीता लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।देवबंद कोतवाली क्षेत्र में तैनात परमजीत सिंह,नीटू यादव, अमित भाटी,हरिओम तोमर, सौरभ धामा,गोविंद सिंह,सचिन कुमार,नितिन कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह,आशु धामा,कुलदीप सिंह,निशांत कुमार रणजीत सिंह,रविंद्र कुमार मोहित पवार,लोकेश कुमार,विपिन कुमार,मोहित कुमार,अंकित कुमार,मतीन अहमद,विपुल कुमार प्रमोद कुमार,अरुण कुमार,मोनू कुमार,पुष्पेंद्र कुमार,फुरकान अली कचहरी सुरक्षा,जितेंद्र कुमार हवालात सुरक्षा,अमित कुमार हवालात सुरक्षा की कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति हुई।इस अवसर पर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल ओमपाल सिंह के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए फूल मालाएं पहनाकर विदाई दी गई। उन्हें प्रतीक चिन्ह भी दिया गया।