देवबंद: विश्वकर्मा समाज ने पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की 28वीं पूण्य तिथि मनाई।
देवबंद: श्री विश्वकर्मा भूल्लनशाह सभा द्वारा मन्दिर प्रांगण में भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की 28वीं पूण्य तिथि उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा के साथ मनाते हुऐ श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए सभा अध्यक्ष पवन कुमार धीमान ने कहा कि चूंकि देश वासियों के लिए तो ज्ञानी जी परम स्मरणीय है ही किन्तू विश्वकर्मा समाज के लिए अत्यंत प्रेरणास्रोत एंव मार्ग दर्शक रहे। उन्ही के पदचिन्हो पर चलते हुऐ विश्वकर्मा समाज कोअपनी राजनैतिक पहचान बनानी है सभा महामंत्री डा सुुरेन्द्र कुमार ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जी केी जीवन चरित्र से एंव राजनैतिक, सामाजिक गतिविधियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर सोमदत्त धीमान, ओमपाल सिंह, सत्यपाल, डा0 मेघराज, अशोक कुमार, सुमन धीमान, राजकुमार, विजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद