कन्नौज। आशा बहुओं ने 18 हजार रुपये मानदेय सहित कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी।
रहीश खान\कन्नौज। आशा बहुओं ने 18 हजार रुपये मानदेय सहित कई मांगों को लेकर सोमवार से शुरू हुआ धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। प्रदर्शनकारी आशा बहुओं ने सीएमओ पर धमकाने का आरोप लगाया है। मांगे मनवाने पर अड़ी आशा बहुओं का कहना है चाहे जो हो जाए हम यहां से नही हटेंगे।
सीएमओ ऑफिस के बाहर आशा वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आशा बहुओं का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ है। जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओ और मानदेय 18 हजार रुपये करने की मांग को लेकर लंबे समय से कन्नौज में आंदोलन जारी है। सीएमओ ऑफिस परिसर में धरने पर बैठी आशा बहुओं ने सीएमओ पर धरना स्थल है हटने और लेडीज पुलिस को बुलाकर कार्यवाही करने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है।आंदोलित आशा बहुओं का कहना है हमारा मानदेय 18 हजार प्रतिमाह किया जाए।
![]() |
रानी देवी (जिलाध्यक्ष आशा वेलफेयर एसोसिएशन कन्नौज) |
इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिये महिला विंग में ही जरूरी जांचों का इन्तिजाम किया जाए। जिला अस्पताल में 24 घण्टे महिला विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती की मांग भी की गई है। आंदोलित आशा बहुओं का कहना है कि चाहे जो हो जाए मांगे पूरी हुये बिना यहां से नही हटेंगे।