सम्भल। महिला पड़ोसी के खाते से 18 लाख रुपये निकालने वाला गिरफ्तार।
उवैस दानिश\सम्भल। बहजोई पुलिस ने मोबाइल व एटीएम चुराकर 18 लाख रुपए निकालने वाला अभियुक्त पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लगभग दस लाख रुपये, दो मोबाइल व एक एटीएम बरामद हुआ है।
जनपद संभल के थाना बहजोई के अंतर्गत चितौरा रोड निवासी अमन पड़ोसी महिला का 15 नवंबर को एटीएम व मोबाइल चुरा कर ले गया था एटीएम से फोन पर आईडी बनाकर बैंक अकाउंट से 18-19 लाख रुपए का लेनदेन किया था। 8-9 लाख रुपए फोन पर के माध्यम से अपनी माता ममता के एसबीआई खाते में डाले थे। बाकी बचे दस लाख रुपये, मोबाइल व एटीएम कार्ड अपने घर में कनस्तर में छुपा कर रख दिया था। 30 नवंबर को थाना बहजोई में राजकुमारी पत्नी ओमप्रकाश निवासी चितौरा रोड ने आकर सूचना दी की 15 नवंबर को अमन मेरे घर से मोबाइल चुरा कर ले गया है जिसके पीछे एटीएम कार्ड भी लगा हुआ है। अमन द्वारा एटीएम का पिन नंबर बदलकर वह मोबाइल पर ओटीपी द्वारा 17 नवंबर से 27 नवंबर तक 18 लाख रुपए निकाले गए हैं। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और एक टीम बनाकर जल्द से जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक अपराध राहुल चौहान मैं पुलिस बल के साथ अभियुक्त अमन को उसके घर से गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की जामा तलाशी पर एक मोबाइल 2100 रुपये बरामद हुए हैं। अभियुक्त से राजकुमारी के एटीएम द्वारा निकाले गए रुपयों के लिए कड़ी पूछताछ में अमन ने कनस्तर में रखें 10 लाख रुपये, एक मोबाइल व एक एटीएम पुलिस को बरामद कराया। सीओ बहजोई डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि 15 नवंबर को राजकुमारी के घर से अमन मोबाइल चुरा कर लाया था जिसके पीछे एटीएम लगा हुआ था एटीएम एटीएम से फोन पर आईडी बनाकर और एटीएम का पिन बदल कर राजकुमारी के खाते से 18-19 लाख रुपए निकाले थे जिसमें से करीब 8-9 लाख मैंने अपनी माता ममता के खाते में डाले थे। रुपए बरामद करके आगे वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।