कन्नौज। 15 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा बिजली विभाग का धरना 15 दिन के लिये स्थगित,
रहीश खान\कन्नौज। 15 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा बिजली विभाग का धरना 15 दिन के लिये स्थगित कर दिया गया। ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद धरना खत्म कर बिजली विभाग के अफसर और कर्मियों ने काम शुरू कर दिया है।
केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर विधुत विभाग के संविदा, जूनियर इंजीनियर सहित कर्मचारियों ने काम बन्द कर अपनी मांगों को लेकर 6 दिन पहले हड़ताल शुरू की थी। साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार को सख्त चेतावनी दी थी कि जबतक उनकी मांगे पूरी नही होगी यह हड़ताल जारी रहेगी। विधुत कर्मचारी संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश और राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के नेतृत्व में संविदा कर्मचारी,अवर अभियंता,अभियंताओं ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलित थे। ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद आंदोलन 15 दिन के लिये टाल दिया गया है। माना जा रहा है कि अगर 15 दिन में सरकार ने मांगो को मानकर शासनादेश जारी नही किया तो इससे भी बड़ा आंदोलन हो सकता है।