Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। स्व० चौधरी चरण सिंह की 120वीं जयन्ती का पर्व

    कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के महाराजपुर विधानसभा द्वारा आज रामादेवी चौराहे पर पूर्व प्रत्याशी फतेह बहादुर गिल के नेतृत्व मे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह  की मूर्ति का माल्यार्पण किया व गरीबो में फल वितरण किया माल्यार्पण के बाद वहाँ पर एक सभा आयोजित हुई। 

    सभा मे फतेह बहादुर गिल ने कहां चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों और गरीबों की लड़ाई लड़ी, हमेशा किसानों के हक की बात की पूरी दुनिया में किसानों का कोई नेता हुआ है, तो वो चौधरी चरण सिंह थे चौधरी चरण सिंह कहते थे देश की खुशहाली का रास्ता खेत और खलियानो से होकर गुजरता है।

    सभा में स्वर्ण सुरेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, योगेश वर्मा, अजमेरी सिद्धदीकी, शाहिद शाह, वार्ड 22 विजय भान, सुरेश मिश्रा, सोनू सोनकर वार्ड 21 खाडेपुर, मोनू वर्मा, मनोज यादव, जय गुप्ता,अंकित सचान, राजकुमार, दीपक राजपूत, कपिल यादव, अजीत यादव, नियाज़ सिद्धदीकी, अरविन्द सचान, सुमन यादव पति प्रभाकर सिंह, मंजू गुप्ता पति अजीत कुमार उर्फ गुलाई  गुप्ता , शाकिर अली उस्मानी बेला नेता, अंकुश यादव, चेतन चौहान, दिलीप प्रजापति, अंकित सचान, रिषभ भट्ट, मोनू शर्मा ।


    इब्ने हसन ज़ैदी

    Initiate News Agency (INA) , कानपुर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.