बलिया/गड़वार। द होराइजन स्कूल गड़वार में कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों द्वारा "प्रोफेशनल मीट" कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
रिपोर्ट- सै0 आसिफ हुसैन ज़ैदी.
बलिया/गड़वार। द होराइजन स्कूल गड़वार में कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों द्वारा "प्रोफेशनल मीट" कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार के पेशो से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई l इस कार्यक्रम में कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के सभी छात्रों ने प्रतिभाग किया और पेशे से संबंधित जानकारियां प्राप्त की जो उनके आगे के भविष्य को उज्जवल बनाने में लाभकारी सिद्ध होगी।
जिसमें लोकेंद्र प्रताप सिंह ,स्वास्तिक, सुमुख ,अंजली, अग्रिमा ,अमृता ,अंशु, श्यामसुंदर प्रियांशु ,शैलेंद्र ,रिचा ,लक्ष्मी आयुष ,ज्योति ,सोनाली ,कोमल आदि बच्चों ने विशेष योगदान दिया। विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने कार्यक्रम के लिए बधाई दी। प्रधानाचार्य एस•सिंह द्वारा इनके कार्यों की सराहना एवं मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जितेंद्र मिश्रा, पीयूष, निशांत, अभय, मीनू, आकांक्षा, विश्वजीत, जाहिद, अभिषेक आदि अध्यापक उपस्थित रहे।