गाजीपुर। सीएम के फरमान को अधिकारियों ने उड़ाया धज्जियां, करंडा के सलारपुर चट्टी पर सड़क पर गड्ढा होने से होती है दुर्घटना।
रिपोर्ट- महताब आलम
गाजीपुर। खबर गाजीपुर से है जहां करंडा विकास खंड के सलारपुर गोशंदेपुर चट्टी पर गड्ढा युक्त सड़क होने से आये दिन दुर्घटना होती रहती है। आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंद्रह नवंबर तक सड़क को गड्ढा मुक्त करने का फरमान जारी किया था।
फरमान की अवधि समाप्त होने के बाद भी जिले के कई इलाके की सड़कें अपनी बदहाली पर आंशू बहाते हुए आवागमन करने वालों को परेशान करते हुए यह सोचने से विवश कर रही है कि सीएम के फरमान के बाद भी सलारपुर चट्टी की सड़क की सूरत नहीं बदली।