बिजनौर। रोडवेज ने सड़क पार कर रहे युवक को मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौके पर मौत।
रिपोर्ट: दिनेश कुमार प्रजापति धामपुर जनपद
बिजनौर। धामपुर नगीना मार्ग पर पिपलसाने के सामने उत्तराखंड रोडवेज ने सड़क पार कर रहे युवक को मारी जोरदार टक्कर युवक की मौके पर मौत।
आपको बताते चलें धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंजुपुरा अपनी ससुराल जा रहे राजीव कुमार पुत्र नन्नू सिंह निवासी मुजफ्फरनगर थाना बढ़ापुर की उत्तराखंड रोडवेज से टक्कर लगने से दर्दनाक मौत हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल मृतक राजीव की एक वर्ष पूर्व हुई थी धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंजुपुरा में शादी।