गाज़ीपुर। गाज़ीपुर पुलिस लाइन का विडिओ वायरल, मचा हड़कम।
रिपोर्ट - महताब आलम
गाज़ीपुर। गाज़ीपुर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही एक बार फिर से पुलिस विभाग के कमियों को उजागर किया है।इस के पहले फिरोजाबाद में तैनात सिपाही मनोज कुमार ने खराब खाने को लेकर एक विडिओ वायरल किया था जिस में रोटी और अन्य चीजों के कमियों को लेकर उजागर किया था । उस समय पुलिस विभाग का जम कर किरकिरी हुआ था।
ट्रांसफर हो कर आया सिपाही मनोज कुमार अब गाज़ीपुर पुलिस लाइन के मेस के समाने गन्दगी और शौचालय का एक विडिओ वायरल कर हड़कम मचा दिया है। इस विडिओ में बकायदा अपना परिचय देता हुआ सिपाही भोजनालय के बाहर के गन्दगी और शौचालय के हालत को दिखा रहा है और बता भी रहा है की वो वही सिपाही है जो फिरोजाबाद में तैनात था। चाहे कुछ भी हो यह सिपाही का वर्क सराहनीये है और होना भी चाहिए , अपने और अपने विभाग के स्वास्थ्य को लेकर फ़िक्रमंद सिपाही का तबादला नहीं बल्कि उन्नति होनी चाहिए ।
विडिओ वायरल सिपाही मनोज कुमार