कासगंज। डीएम, एसपी ने किया जेल का निरीक्षण।
रिपोर्टर : अतुल यादव (रवि)
- कासगंज-जिला कारागार से 32 बुजुर्ग कैदी किये जायेंगे रिहा
- डीएम, एसपी ने राज्य प्रिजन कमेटी को भेजे 32 कैदियों के पत्राचार,
- पत्राचार में 14 वर्ष की सजा काट चुके 32 कैदियों के नाम शामिल,
- डीएम बोलीं! जिला कारागार से समय अवधि पूर्ण 32 कैदियों की रिहाई के पत्राचार तैयार, भेजे जायेंगे शासन को।
- कमेटी की बैठक के बाद डीएम एसपी ने किया जेल का निरीक्षण,
- निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने के दिये निर्देश,
कासगंज। सुप्रीम कोर्ट और योगी सरकार की नीति के अनुसार 14 साल की सजा काट चुके बुर्जग कैदियों की रिहाई को लेकर आज मंगलवार को कासगंज जनपद के डीएम, एसपी की मौजूदगी में राज्य प्रिजन कमेटी की बैठक हुई। बैठक में 32 कैदियो के पत्राचार तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिये गए हैं। इसके साथ ही डीएम एसपी ने जेल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ को परखा, एंव ख़ामियों को सुधारने के निर्देश दिये हैं।
दरअसल कासगंज जनपद की डीएम हर्षिता माथुर और एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति पचलाना स्थित जिला कारागार पहुंचे,जहां उन्होंने राज्य प्रिजन कमेटी की बैठक में सहभागिता की, बैठक के दौरान ज्ञात हुआ कि कासगंज जिला कारागार में 32 कैदी है ,जो बुजर्ग हैं और वह 14 साल की सजा काट चुके हैं, शासन की समय पूर्ण नीति के तहत रिहा कराए जाने का प्रावधान है ,इसी प्रावधान के तहत आज 32 कैदियों को चयनित किया गया है और उनके समस्त पत्राचार तैयार कर शासन को भेजे जायेंगे, शासन से अनुमति मिलने के बाद ही इन कैदियों को रिहा किया जाएगा।
इसके उपरांत डीएम एसपी ने सयुंक्त रूप से जिला कारागार का मासिक निरीक्षण भी किया, निरीक्षण के दौरान मिली छोटी मोटी खामियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं।