मिश्रिख\सीतापुर। इनुवल स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
संदीप चौरसिया तहसील मिश्रिख की रिपोर्ट
मिश्रिख\सीतापुर। पुरस्कार वितरण के अवसर पर एनुवल स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता का आयोजन राजेश्वरी कन्या इंटर कॉलेज मिश्रिख अंग्रेजी माध्यम द्वारा किया गया जिसमे खेलो को प्रोत्साहन देने के लिए कबड्डी , बैडमिंटन, खो खो, रेस , चेस , कैरम कुर्सी दौड़ आदि खेलो के प्रतिभागी विजेता बच्चों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
जिसमे बच्चों ने माडल बनाकर प्रदर्शनी लगाई जिसके मुख्य अतिथि हरिनाम सिंह प्रशासनिक अधिकारी श्री कृष्णा डिग्री कालेज कसरैला सीतापुर विशिष्ट अतिथिएसडीएम मिश्रिख अनिल कुमार , सीओ सुशील कुमार यादव, आदि ने काफी सराहना की बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए विज्ञान प्रद्शनी को भी देखा और बच्चो से बात की, विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया,इस मौके पर प्राचार्य डॉ नीरज त्रिपाठी, केयर टेकर प्रमोद वैश्य, प्रधान चार्य शोभा चतुर्वेदी, हरिमोहन श्रीवास्तव, प्रधान चार्य सौरभ श्रीवास्तव आलोक वर्मा, विवेक वैश्य, अनुज त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, आयुष तिवारी, रवि सिंह ,नीतू गुप्ता, अमिका पांडे ,पूर्णिमा तिवारी ,विनोद शुक्ला ,काजल तिवारी, दीपिका सक्सेना ,ज्योति तिवारी ,प्रांजली मिश्रा, रितेश वर्मा, शालिनी मिश्रा ,आकर्षिका सिंह ,शिवानी पांडे ,अभी यादव ,प्रियांशी यादव सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।