कानपुर नगर। विभागों के नामित नोडल अधिकारियों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों के प्रशिक्षण हेतु एक कार्यशाला का आयोजन।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर नगर। जनपद में विभिन्न विकास कार्याे के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही रोड कटिंग के आवेदनों के निस्तारण हेतु एक एकीकृत ऑनलाइन प्रणाली ‘‘ऑनलाइन रोड कटिंग परमिशन सिस्टम‘‘ को जिला प्रशासन के द्वारा एन0आई0सी0 के माध्यम से विकसित किया गया है, जो 2 दिसंबर से प्रांरभ हो जायेगा। एकीकृत ऑनलाइन प्रणाली को संचालित करने वाले विभागों के नामित नोडल अधिकारियों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों के प्रशिक्षण हेतु एक कार्यशाला का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, जिसमें निम्न निर्देश दिए पूर्व में दी गई आफ लाइन परमिशन की सम्पूर्ण सूचना सभी विभागों को अपर जिलाधिकारी नगर को देनी होगी।सभी नोडल अधिकारी को परमिशन दिए जाने के संबंध में एसएमएस अलर्ट भी जायेगा। समस्त नोडल अधिकारी को दी गई लॉगिंग को दिन में 2 बार विजिट करते हुए प्राप्त परमिशन की आख्या को समयबद्ध रूप से निस्तारित किया जाए।
यह व्यवस्था सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र एवं जनपद में चारो नगर पालिकाओं में की गई है।जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी(नगर) इस पोर्टल के संचालन हेतु नोडल अधिकारी होगें, जिनके द्वारा प्रत्येक आवेदन प्राप्त होने के बाद संबंधित विभागों यथा- नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, यातायात पुलिस विभाग इत्यादि को आवेदन को ऑनलाइन अग्रसारित करेगें एवं इन विभागों से आख्या प्राप्त होने के उपरान्त अंतिम अनुमोदन हेतु जिलाधिकारी, कानपुर नगर को अग्रसारित करेगें। जिलाधिकारी के स्तर से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद यह अनुमति पोर्टल के माध्यम से ही डिजिटली जारी किया जायेगा।विद्युत आपूर्ति/जल आपूर्ति में बाधा सम्बन्धी आकस्मिकता की स्थिति में केस्को एवं जल निगम विभाग द्वारा सर्वप्रथम ट्रैफिक विभाग को सूचना देते हुए मौके पर समुचित सुरक्षा इंतजाम कराते हुए निर्बाध जलापूर्ति एवं बिजली आपूर्ति हेतु रोड कटिंग की कार्यवाही की जाएगी। आकस्मिकता की स्थिति में समस्त संबंधित को सूचित करने हेतु पोर्टल पर इमर्जेन्सी ऑथराइजेशन का भी प्राविधान किया गया है।सभी रोड कटिंग साइट्स पर साइनेज लगाया जाए, जिस पर कार्य प्रारंभ करने की तिथि, कार्य समाप्ति की तिथि एवं ठेकेदार का नंबर अवश्य अंकित किया जाए ।