सासनी\हाथरस। मनुष्यों की तरह पौधों में भी होते है, संवेदनशील- अर्चना सिंह
सासनी\हाथरस। संविलियन विद्यालय वीरनगर सासनी में सासनी विज्ञान क्लब द्वारा जगदीश चंद्र बोस का जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक वीरेंद्र पाल सिंह ने की, तथा मंच संचालन विज्ञान शिक्षिका अर्चना सिंह ने किया।
बुधवार को कार्रक्रम के दौरान समन्वयक डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि जगदीश चंद्र बोस का जन्म 30 नवंबर 1858 को हुआ था। उन्होंने पौधों में संवेदनशीलता की खोज की। इन्हें रेडियो विज्ञान का पिता भी कहा जाता है। सासनी विज्ञान क्लब द्वारा विद्यालय में जलीय, स्थलीय, वायवीय जीवों के स्टाल लगाए गए। राज्य पुरस्कृत शिक्षिका डॉ सतना ने बच्चों को अम्ल और क्षार के बारे में विस्तृत रूप से बताया अंत में विद्यार्थियों ने लिटमस पेपर द्वारा अम्ल क्षार का परीक्षण करके देखा। अर्चना सिंह ने बच्चों को पौधों का वर्गीकरण, पौधे के भाग, पौधे के रूपांतरण आदि विषयों को समझाया एवं छुईमुई के पौधे से पौधों में संवेदनशीलता को दर्शाया। अंत में पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई जिसमें विजयी प्रतिभागियों पंकज, रोहित, करन, शगुन, चमन, सूरज आदि को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में तकनीक सहयोग रणजीत सिंह का रहा।