बिजनौर। हत्यारिन माँ गिरफ्तार।
रिपोर्टर - दिनेश कुमार प्रजापति /जनपद बिजनौर
बिजनौर। डेढ़ वर्ष के बच्ची का गला घोट कर मौत के घाट उतारने वाली हत्यारिन मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम प्रसंग के चलते हैं महिला ने अपनी बच्ची को मौत के घाट उतार दिया था।बच्ची के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था।
आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना मंडावली क्षेत्र के गांव औरंगपुर भिक्कू में शिवानी नाम की एक महिला ने अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची दृष्टि की मुंह व नाक दबाकर सांस रोक दी थी। जिससे बच्ची ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया था।बच्ची के पिता अंकित ने पुलिस में तहरीर दी थी।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मर्तक का पोस्टमार्टम करा दिया था। तभी से शिवानी फरार चल रही थी आज पुलिस ने अधिवक्ता शिवानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।शिवानी का यह दूसरा विवाह है 2 वर्ष पूर्व अंकित नाम के फौजी से शिवानी ने विवाह किया था ।इससे पहले शिवानी थाना हीमपुर दीपा के अंतर्गत आने वाले छांछरी भी मोड़ पर भी एक बच्चे का कत्ल करके दूसरी शादी रचाई थी।