कन्नौज। मां बेटी की चाकुओं से गोदकर हत्या।
रहीश खान\कन्नौज। कन्नौज के एक गांव में देर रात मां बेटी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड से जिले में सनसनी फैल गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरु कर दी है। एसपी का कहना है कि जल्द ही दोहरे हत्याकांड का राज फाश कर हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा।
कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव में 45 वर्षीय विधवा भगवान श्री अपनी 17 वर्षीय पुत्री अनीता के साथ अकेली रहती थी। उनका बेटा कहीं बाहर नौकरी करता है। देर रात मां बेटी की किसी ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। सुबह जब दोनों नही उठी तो गांव में रहने वाले रिश्तेदारों ने घर मे झांककर देखा। अंदर दोनो के शव देखकर रिश्तेदारों व ग्रामीणों के होश उड़ गये। आनन फानन में दोहरे हत्याकांड की जानकारी तालग्राम थाना पुलिस को दी गयी।
दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष और सीओ सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी। पुलिस टीमों ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कन्नौज एसपी का कहना है कि हत्याकांड में कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही हत्या करने वाला गिरफ्त में होगा।
कुंवर अनुपम सिंह (एसपी कन्नौज)