मुरादाबाद। पुलिस के लिए चुनौती एकॉन की हत्या की गुत्थी,हर किसी को इंतज़ार।
रिपोर्टर मसूद अहमद
मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा में दिनदहाड़े हुई दलित युवक एकॉन रायकोटी की हत्या से हर कोई दुखी है।लोग बस यह जानना चाहते हैं कि आख़िर ऐसी क्या रंजिश थी जिसकी वजह से एक नोजवान युवक को दिनदहाड़े मौत की नींद सुला दिया गया।जवान बेटे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।तो वहीं हर किसी की ज़ुबान पर बस यही बात है कि आख़िर ऐसी क्या रंजिश थी कि एकॉन को हत्यारे ने इतनी बड़ी सज़ा दी।
लोगो की निगाहें अब पुलिस की कार्यवाही पर टिकी हैं कि पुलिस हत्यारे को गिरफ़्तार करेगी और एकॉन की हत्या की गुत्थी को सुलझाएगी।