मिलक\रामपुर। ख्वाजा सूफी मोहम्मद हसन शाह के उर्स मुबारक में हुई सरकारी चादर गुलपोशी।
मिलक\रामपुर। क्षेत्र के ग्राम भैसोड़ी शरीफ में विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा सूफी मोहम्मद हसन शाह का 65वा उर्स मुबारक शुरू हुआ इसमें दूर-दूर से देश विदेश से जायरीन के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया मुतवल्ली और सज्जादा नशीन ख्वाजा सूफी जावेद हसन शाह ने बताया कि चार दिवसीय उर्स मुबारक का कार्यक्रम होगा।
जिसमें सरकारी चादर आम चादर कुल शरीफ गुसल शरीफ आदि कार्यक्रम किए जाएंगे जो 2 दिसंबर तक चलेंगे उर्स के मौके पर अकीदत मंदो के आने का सिलसिला लगातार जारी है यहां से इंसानियत मोहब्बत और समानता का पैगाम पूरी दुनिया में हमेशा से जाता रहा है अकीदत मंद देश विदेश से जियारत करने पहुंच रहे हैं उन्होंने बताया कि जात पात धर्म और ऊंच-नीच का कोई भेदभाव नहीं किया जाता लोगों की नेक तमन्ना और मुरादे पूरी होती हैं मंगलवार की शाम को मजार पर सरकारी चादर गुलपोशी का कार्यक्रम हुआ इसमें लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही।