सम्भल। प्रशासनिक टीम की बड़ी कार्यवाही, तीन अस्पताल सील।
रिपोर्टर - उवैस दानिश
सम्भल। झोलाछाप अस्पताल में नवजात शिशु की मौत हो गई है। जिसके बाद हेल्थ महकमा व प्रशासनिक टीम ने आरोपी अस्पताल समेत 3 अस्पतालों को सील किया है।
पूरा मामला थाना एवं कस्बा राजपुरा के जनता झोलाछाप अस्पताल का है। जहां युवक अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा के बाद लाया था। आरोप के अनुसार उसके नवजात शिशु की मौत हो गई। प्रसूता को 2 घंटे में 45 इंजेक्शन लगाने का भी झोलाछाप अस्पताल संचालक पर आरोप है। वही नवजात की मौत के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा जिसके बाद नायाब तहसीलदार, हेल्थ और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। इस अस्पताल के अवैध रूप से संचालित समेत कुल तीन अस्पतालों को टीम ने सील किया है।
आपको बता दें कि जनता अस्पताल की ऑन रिकॉर्डिंग करीब एक साल से सील है। इसके बावजूद अस्पताल का संचालन हो रहा था वही झोला छापों के खिलाफ कार्यवाही से हड़कंप मचा है।