कानपुर। क्लासिकल होम्योपैथ दवा खाने का उद्घाटन।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। क्लासिकल होम्योपैथ दवाखाने का उद्घाटन परेड स्थित मंदाकिनी होटल के पीछे मुख्य अतिथि काजी ए शहर मौलाना साकिब अदीब मिस्बाही के हाथों द्वारा किया गया! विशिष्ट अतिथि जुबेर अहमद फारुकी, मिसबाहउल हक सिद्दीकी, शफीक, डॉ अशोक कुमार डॉ0 शैलेंद्र कुमार वर्मा, शाकिर अली उस्मानी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत कुरान ए पाक की तिलावत से की गई! सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे! डॉक्टर मंतशा शफीक ने कहा कि मां-बाप की दुआएं मेरे साथ हैं और मैं गरीबों की मदद करना चाहती हूं कम पैसों में अच्छा इलाज देखकर इंसानियत को कायम करना चाहती हूं! इस अवसर पर शफीक उर रहमान, शाकिर अली उस्मानी मन्नू रहमान पार्षद इत्यादि लोग मौजूद रहे।