मिश्रिख़\सीतापुर। रोजगार सेवक पर मनरेगा की धनराशि के दुरुपयोग का आरोप।
संदीप चौरसिया तहसील मिश्रिख की रिपोर्ट
मिश्रिख़\सीतापुर। मामला ब्लॉक क्षेत्र मिश्रिख़ का है जहां ग्राम पंचायत ग्राम सभा नरसिंघौली के मौजूदा ग्राम प्रधान वेदप्रकाश द्वारा पंचायत मित्र पर मनरेगा की धनराशि का दुरुपयोग करने के गंभीर आरोप लगाए है। ग्राम प्रधान वेद प्रकाश ने उपायुक्त मनरेगा को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उनकी ग्राम सभा मे मनरेगा के अंतर्गत चल रहे बिनौरा माइनर से नरसिंघौली पुलिया तक मिट्टी पटान का कार्य ग्राम रोजगार सेवक की देखरेख में चल रहा है,और फर्जी तरीके से धांधली की जा रही है।
जिसमे दिनाँक 11/10/2022से 24/10/2022 तक किये गए कार्य मे, कार्य कर रहे मजदूरों की संख्या 500 दर्शायी गयी है जबकि उपस्थित केवल 351 मजदूर ही थे बाकी 149 मजदूरों की हाजिरी फर्जी तरीके से दर्ज कराई गई है और मास्टर रोल भी जारी कर दिया गया। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि उक्त कार्य बिना प्रधान की अनुमति व हस्ताक्षर के संचालित हो रहा है जो कि पंचायत भवन से संचालित न होकर कही बाहर से डिमांड व मास्टर रोल किये जा रहे हैं। जिसमे मनरेगा की धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने उक्त फर्जी कार्यों का हवाला देकर शासन से मांग की है कि फर्जी तरीके से की गई मजदूरों की हाजिरी को निरस्त कर कार्य की जांच कराई जाए तथा रोजगार सेवक पर कार्यवाही की जाए।