कानपुर। कैंडल जलाकर रोनिल के लिए चला हस्ताक्षर अभियान।
कानपुर। न्याय संघर्ष समिति,माल रोड व्यापारी एसोसिएशन व वैश्य महासंगठन के संयुक्त तत्वाधान में रिजर्व बैंक के सामने रोनिल के परिवार के साथ कैंडल जलाकर रोनिल को न्याय दिलवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर करके कहा की रोनिल को तत्काल न्याय मिलना चाहिए।
आज न्याय संघर्ष समिति के संयोजक,माल रोड व्यापारी एसोसिएशन के संस्थापक व वैश्य महासंगठन के संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता के द्वारा आयोजित कैंडल व हस्ताक्षर कार्यक्रम में रोनिल के परिजन के साथ पवन गुप्ता,वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार,व्यापारी नेता दिलीप सिंह, अजय तिवारी,विनय कुमार,नवीन गुप्ता,संजय गुप्ता,दिनेश बाजपई,शुभ गुप्ता, मो शाहरुख,उमा कठेरिया, मो साकिफ कुरैशी,शीलू श्रीवास्तव,जीतेंद्र गिरी, एसपी गुप्ता समेत सैकड़ों व्यापारी,अधिवक्ता, नौकरीपेशा लोग मौजूद रहे।
रोनिल हत्याकांड के जल्द खुलासे और रोनिल को न्याय देने की मांग हुई। सभी ने कहा की सीबीआई को तत्काल जांच शुरू कर देनी चाहिए।संघर्ष समिति के संयोजक व सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की लगभग 1 माह हो गया पर अभी तक रोनिल के हत्यारे पकड़े नहीं गए।खुलासा न होने से परिवार के साथ पूरा कानपुर विशेषकर व्यापारी वर्ग और नौकरीपेशा लोग बेहद आक्रोशित हैं।सीबीआई जांच की संस्तुति के बावजूद अभी तक प्रदेश सरकार ने जांच के लिए गंभीर कदम नहीं उठाए जिससे की सरकार की मंशा पर भी सवाल उठ रहे हैं।रोनिल के पिता संजय सरकार ने कहा की सरकार चाहे तो घंटों में सीबीआई जांच शुरू करवा सकती है पर ऐसा प्रतीत होता है की सरकार के लिए रोनिल की जान की कोई कीमत नहीं है और इसलिए गंभीरता से रोनिल को न्याय दिलवाने का सरकार द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा।