देवबंद। बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर दिया ज्ञापन।
........ ज्ञापन में दारुल उलूम के छात्रों को टिकट में मिलने वाली छूट को समाप्त किए जाने की मांग की
शिबली इकबाल\देवबंद। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम के छात्रों को टिकट में मिलने वाली छूट को समाप्त किए जाने की मांग की है।बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने देर रात कार्यकर्ताओं के साथ सहारनपुर में ठहरे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
![]() |
रेल मंत्री को ज्ञापन देते बजरंगदल कार्यकर्ता |
जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए मदरसों के सर्वे में हजारों मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले है। इसमें दारुल उलूम गैर मान्यता प्राप्त है। गैर मान्यता प्राप्त संस्था का सरकार से किसी भी प्रकार की सहायता लेना गैर संवैधानिक है। जबकि दारुल उलूम हजारों छात्र लंबे समय से रेल किराए में 50 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर रहे हैं। त्यागी ने मामले की जांच कराकर दी जानी वाली छूट को समाप्त किए जाने की मांग की है।