गाज़ीपुर। पावर कॉर्पोरेशन के खिलाफ विद्युत कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन।
रिपोर्ट - महताब आलम
गाज़ीपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वधान में विद्युत कर्मियों ने पावर कॉर्पोरेशन के खिलाफ मशाल जुलुस निकल कर विरोध प्रदर्शन किया। विभिन्न पदों पर तैनात संविदा कर्मचारी एवं अभियंताओं के मांगो को लेकर विगत 17 नवम्बर से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था परन्तु विभागीय अधिकारियों के रवैये से आक्रोषित कर्मचारियों ने आज मशाल जुलुस निकला।
कर्मचारियों का कहना है की अगर उन की मांगें नहीं मानी गई तो 30 नवम्बर से विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर चले जायेंगें अगर इस दौरान कोई अधिकारी परेशान करता है तो जेल भरो आंदोलन किया जायेगा ।