गाज़ीपुर। कट्टा लहराते हुए विडिओ वायरल, अभियुक्त गिरफ्तार।
रिपोर्ट - महताब आलम
गाज़ीपुर। जनपद गाज़ीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर ककरही गांव के हरिजन बस्ती में मई महीने में भुट्टी राम के घर उस की बेटी का बारात आया था जिस में कुछ युवक डीजे पर डांस करते हुए कट्टा लहरा रहे हैँ जिस का विडिओ खूब वायरल हो रहा है।
विडिओ की जाँच पड़ताल में पता चला था की उक्त विडिओ नारायणपुर ककरही के हरिजन बस्ती की है जिस में विपुल कुमार नाम का युवक अपने साथयों के साथ कट्टा लहराते हुए डांस कर रहा है। आज पुलिस ने सादात थाना के अंडर पास से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया उस के पास से कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है ।
गोपी नाथ सोनी( एसपी सिटी गाज़ीपुर )