बलिया। जिला कारागार में निरुध पतिदेव से मिलने गई पत्नी ने मिलकर विषाक्त पदार्थ का किया सेवन।
रिपोर्ट-सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। जिला कारागार में निरुध पतिदेव से मिलने गई पत्नी ने मिलकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर जिला जेल में दोनों अचेत हो गए जिन्हें जेल प्रशासन में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पति की स्थिति को गंभीर देखते हुए उपचार कर रहे चिकित्सक डॉक्टर मनोज कुमार ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पति सूरज साहनी 25वर्ष से मिलने के लिए उनकी पत्नी नीलम साहनी 23, वर्ष, निवासी डुमरी थाना बांसडीह रोड बुधवार को जिला जेल में अपने पति सूरज से मिलने के लिए आई थीं।
![]() |
डा0 मनोज कुमार |
नियमानुसार मुलाकात हुई और दोनों बैठकर बातचीत कर रहे थे इसी दौरान दोनों ने बिस्कुट खाया जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ने लगी और दोनों अचेत हो गई आनन-फानन में जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट के नेतृत्व में उपचार हैं जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया यहां अति सूरज की स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।