गाज़ीपुर। पुलिस ने 24 घंटो में किया हत्या का खुलासा, मित्र के बेटी से प्रेम प्रसंग के चलते की हत्या।
रिपोर्ट - महताब आलम
गाज़ीपुर। बरेसर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने जटिल घटना का अनावरण 24 घंटो में करते हुए यह साबित कर दिया की अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो कानून के हाथ लम्बे होते हैँ। 27 नवम्बर को बरेसर थाना के सुतिहार गांव के रामजी यादव का शव सडक किनारे सर्विस रोड पर पाई गई थी , पुलिस के 100 नंबर पर कॉल कर बताया गया था की सुतिहार गांव के सर्विस रोड पर सडक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है परन्तु मृतक की पत्नी ने थाने में हत्या का एफआईआर दर्ज करवाया था ।
पुलिस ने गहनता से जाँच की तो पाया की पास के स्कूल के खंडहर के मिट्टी में खुन के धब्वे हैँ। इसी आधार पर पुलिस ने मृतक से संबंधित कॉल डिटेल खांगला तो मामला समाने आया की मृतक रामजी यादव से अभियुक्त भाइयलाल से काफी दोस्ती है और आरोपी का मृतक के घर आने जाने से उस की बेटी से प्रेम सम्बन्ध स्थापित हो गया जिस के चलते मृतक की बेटी और आरोपी आये दिन स्कूल में मिलने जाया करते थे , घटना के दिन भी वही हुआ रात्रि 1 बजे मृतक की बेटी स्कूल के खंडहर में आरोपी प्रेमी से मिलने गयी थी जहाँ मृतक पिता रामजी वहां पहुँच कर आरोपी से बात करते देख आग बाबूला हो गया तो बेटी वहां से भाग गई , उस के बाद आरोपी से कहा सुनी में वहाँ रखे रम्मा से आरोपी ने रामजी यादव को सिर पर कई बार कर मौत के घाट उतार दिया और अपने मत्रों के सहयोग से शव को सर्विस रोड पर फेंक कर दुर्घटना का रूप दे दिया जिस से वह बच जाय। पुलिस ने आरोपी के निशान देहीं पर आला क़त्ल रम्मा को बरामद कर लिया है। और सहयोगी आरोपियों पर नजर गड़ाई है।