कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 ने आज चकेरी स्थित न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल के सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों से कहा कि युद्ध स्तर पर अर्थ फिलिंग ( मिट्टी भराई) का कार्य प्रत्येक स्थिति में दिन रात कराते हुए आगामी 4 दिनों में पूर्ण कराया जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रापर तरीके से कोम्पाक्शन कराया जाए।
उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि अर्थ फिलिंग के तत्काल बाद जी0एस0बी ( गिट्टी ) डालने का कार्य आरम्भ किया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कराए जाने वाले कार्यो की प्रतिदिन की मानेटरिंग ड्रोन के माध्यम से करते हुए हर तीन दिन में फुटेज करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति सतेन्द्र कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी समेत अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।