सम्भल। देवी देवताओं पर अभ्रद टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
उवैस दानिश\सम्भल। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमे एक व्यक्ति अपने सम्बोधन में हिन्दू देवी देवताओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अभद्र टिप्पणी कर रहा हैं। रावण के पुतले को जलाना गलत बता रहे हैं। और सभी हिन्दू देवी देवताओं के पुतले जलाने की बात कह रहे हैं । वह इतने पर नहीं रुके देवी देवताओं पर अवैध संबध बनाने व गलत कार्य करने का आरोप लगा रहे हैं ।
आपको बताते चले यह वायरल विडियो रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव भीकमपुरजैनी का बताया जा रहा है जहां पर एक अधेड एक सभा को संबोधित कर रहे हैं । जिसमें वह रावण के पुतले को जलाना गलत बता रहे हैं। देवी देवताओं के पुतले जलाने की बात कह रहे हैं । वह इतने पर नहीं रुके देवी देवताओं पर अवैध संबध बनाने व गलत कार्य करने का आरोप लगा रहे हैं । जिसका विडियो बनाकर किसी ने सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। सभा को सम्बोधित करने वाले यादव जाति के राजेंद्र पुत्र लखपत सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष के हैं। जूनियर हाई स्कूल हरि बाबा बांध में सरकारी अध्यापक के पद पर नियुक्त हैं। यह जाटव समाज के लोगों में सभा करके कहा कि हिंदू देवी देवताओं ब्रह्मा जी का पुतला दहन किया जाना चाहिए क्योंकि उनके द्वारा अपनी पुत्री सत्यवती का बलात्कार किया और भगवान विष्णु का पुतला दहन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग रावण का पुतला गलत दहन करते हैं क्योंकि उसने सीता जी को संभाल कर रखा कभी उनके साथ गलत व्यवहार नहीं किया। पुतला जला रहे हैं तो शंकर का जलाओ जिसकी तुम कांवर लाते हो जिसने गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या के साथ दुराचार किया।
वायरल वीडियो