सिकंदराराऊ। भाजपा कार्यकर्ता नए वोट बनवाने तथा फर्जी वोट कटवाने पर दें ध्यान: देवेंद्र चौधरी
रिपोर्ट- नीरज चक्रपाणि
सिकंदराराऊ। नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक भाजपा चुनाव संचालन समिति के द्वारा भाई जी की धर्मशाला नौरंगाबाद पश्चमी में आयोजित की गई। बैठक को जिला प्रभारी देवेंद्र चौधरी ,चुनाव प्रभारी सत्यदेव दुवे द्वारा संबोधित किया गया।
बैठक में जिला प्रभारी देवेंद्र चौधरी के द्वारा नए वोट बढबाने और फर्जी बोट कटवाने पर कार्यकर्ताओं से कहा गया। सत्यदेव दुवे ने कहा कि हम सब को सिर्फ कमल निशान को देखना है और दस साल से भाजपा विहीन सीट को जिताना है। बैठक में भूरा पहलवान जिला महामंत्री, नीरज वैश्य मंडल अध्यक्ष, विपिन वार्ष्णेय, गिरीश मोहन गुप्ता, मुकुल गुप्ता चुनाव सयोंजक, सूरज वार्ष्णेय, बिपिन लाल ,पंकज गुप्ता ,मीरा माहेश्वरी, विजयभारत कुलश्रेष्ठ, प्रवीण वार्ष्णेय, आरती त्रिवेदी, शशी वाला वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय, निर्मल दास, राजेन्द्र सूफी, भंते जी, शेखर पुंढीर, रामप्रताप चौहान, अमन गुप्ता, ब्रजमोहन गुप्ता, नीलम माहेश्वरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।