देवबंद। सूर्य ग्रहण के दौरान बंद रहे नगर व क्षेत्र के मंदिरोें के कपाट।
सूर्य ग्रहण के दौरान बंद पडे श्री त्रिपुर माॅ बाला सुन्दरी देवी मन्दिर के कपाट।
शिबली इकबाल\देवबंद। वर्ष के अंतिम सूर्य ग्रहण पर प्रसिद्ध प्राचीन शक्तिपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सहित नगर के सभी मन्दिरों के कपाट बंद रहे।इस दौरान हिंदू संप्रदाय के लोगों ने पूजा अर्चना की तथा मुस्लिम समाज ने विशेष नमाज अदा की अन्य संप्रदाय के लोगों ने भी इस दौरान अपने अपने तरीके से ईश्वर का स्मरण किया और प्रार्थना की।देवबंद के प्राचीन सिद्ध शक्ति पीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी के कपाट सूर्य ग्रहण के कारण बुधवार को बंद रहे और श्रद्धालु भी शक्ति पीठ पर नहीं पहुंचे।
श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी का मंदिर इतना प्राचीन है कि महाभारत और मार्कंडेय पुराण में भी इसका उल्लेख मिलता है।हालांकि देवबंद में सूर्यग्रहण को लेकर किसी तरह का कोई ज्यादा प्रभाव दिखाई नहीं दिया सूर्य ग्रहण के दौरान क्षेत्र के लोग अपने रोजमर्रा के कामों में अन्य दिनों की तरह ही लगे रहे।सूर्य ग्रहण के प्रति लोगों में किसी तरह की कोई खास रूचि दिखाई नहीं दी। सूर्य ग्रहण के दौरान जहां हिंदू संप्रदाय के लोगों ने पूजा अर्चना की वही मुस्लिम बहुत से लोगों ने विशेष नमाज पढ़ी सूर्य ग्रहण के दौरान नगर के अन्य मंदिरों के कपाट भी बंद रहे