धामपुर\बिजनौर। स्टेशन रोड पर मसालों की एजेंसी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग दुकान में लाखों का सामान जलकर हुआ राख।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति
धामपुर\बिजनौर। दीपावली के दो दिन बाद किराना की दुकान में शार्ट सर्किट होने से लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। जिस कारण व्यापारी की खुशी दुख में तब्दील हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन मार्ग पर व्यापारी शुभम जैन किराना आदि सामान की दुकान संचालित करते हैं। बीती रात दुकान का काम निपटाकर वह अपने घर गये और सुबह उनके पड़ोसी दुकानदार ने दुकान से धुआं निकलने की सूचना मोबाइल पर दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। जैसे ही वह अपनी दुकान पर पहुंचे और दुकान का शटर खोला तो अन्दर आग की लपटों से सामान धूं-धूंकर जल रहा था। इस घटना की सूचना जैसे ही युवा मित्र मण्डल टीम को मिली तो वह भी आग बुझाने मौके पर पहुंच गये। बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। पीड़ित दुकानदार शुभम जैन ने शार्ट सर्किट से लगी आग से करीब छह सात लाख रुपये का नुकसान होना बताया है।