कानपुर। ज़मीनी विवाद में बेटे ने मामा के ऊपर लगाया माँ की हत्या करने का आरोप।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। ज़मीनी विवाद में बेटे ने मामा के ऊपर लगाया माँ की हत्या करने का आरोप, डीएम ने कब्र से बॉडी निकाल कर पोस्टमॉर्टम कराने के दिये आदेश, मामा के साथ माँ की ममेरी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, चमनगंज थाना क्षेत्र का मामला।
आपको बता दे कि शाह फैज़ अंसारी की सौतेली मां कमर जहां का देहांत 25 सितंबर 2022 को हो गया था शाह फैज़ अंसारी का कहना है कि उसकी सौतेली मां को उसके मामा के द्वारा प्रॉपर्टी में फायदा लेने के लिए मार दिया गया है इसी आशंका के चलते थाना चमनगंज पर कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
इसी प्रकरण में पोस्टमार्टम हेतु मृतिका कमर जहां के मृत शरीर का एग्जामिनेशन एसीएम 3 जे एल सरोज, प्रभारी निरीक्षक चमनगंज , थाने की फोर्स और आवेदक की उपस्थिति में कराया गया एसीपी निशाक शर्मा का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।