कानपुर। दि लाँयर्स एसोसिएशन चुनाव मे उम्मीदवारों ने भरी हुकार।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। दि लाँयर्स एसोसिएशन चुनाव मे उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन पर्चा भर कर अपने दावेदारी भरी हुंकार,जिसमें की रमाकांत मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के दावेदार वही दूसरी तरफ पवन कुमार अवस्थी कोषाध्यक्ष के लिए दावेदारी की है।
सुबह से ही अधिवक्ता अपने प्रचार प्रसार में बस्ता बस्ता एवं अधिवक्ताओं के चेंबर में जाकर प्रत्याशी के लिए चुनाव में वोट देने की अपील की अब देखना यह है किस्मत का ताला किसका खुलता है कौन जीतकर अपना परचम लहराता है।