सम्भल। आरएसएस ने किया एक दीप तीर्थ के नाम।
रिपोर्टर - उवैस दानिश
सम्भल। एक दीप तीर्थ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और दीप जलाकर आतिशबाजी छोड़कर मनोकामना तीर्थ को जग-मग कर दिया।
सम्भल एक ऐतिहासिक तीर्थ नगरी है और इसे कल्कि नगरी के नाम से भी जाना जाता है यहाँ 68 तीर्थ 19 कूप है इन्हीं तीर्थो को जनता के सामने उजागर करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संकल्प लिया है। कल्कि नगरी में स्थित सभी तीर्थो को जनता के सामने लाने के लिए मनोकामना तीर्थ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया और एक दीप तीर्थ के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मनोकामना तीर्थ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों संघ के कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर दीप जलाकर व आतिशबाजी छोड़कर दीपावली से पहले मनोकामना तीर्थ को जगमग कर दिया और स्वंयसेवकों ने शंखनाद कर भगवान को याद किया। इस दौरान संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने एक-एक दीप जलाकर मनोकामना तीर्थ पर भजन कीर्तन किया। इस दौरान राहुल दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से एक दीप तीर्थ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है क्योंकि सम्भल एक पौराणिक और ऐतिहासिक नगरी है। तीर्थों की नगरी है इसलिए हमने तीर्थ गाथा सम्भल के नाम से एक दीप तीर्थ के नाम इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सैकड़ों की संख्या में लोग यहां उपस्थित हुए दीपावली आने वाली है इसीलिए हमने मनोकामना तीर्थ पर दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया है। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से किए जाते रहेंगे।